

जय श्री राम के उद्घोष के साथ निकाली प्रभात फेरी, राम धुन संकीर्तन

श्री काल भैरव जन कल्याण समिति का आयोजन
सिहोरा
अयोध्या में भगवान श्री राम लला की सोमवार को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री काल भैरव जन कल्याण समिति द्वारा रविवार को प्रातः कालीन भव्य प्रभात फेरी और रामधन संकीर्तन निकला।
जय श्री राम के उद्घोष के साथ प्रभात फेरी और रामधुन संकीर्तन काल भैरव चौक से प्रारंभ होकर झंडा बाजार, आजाद चौक, महावीर चौक से साईं मंदिर पहुंची। प्रभात फेरी एवं रामधुन संकीर्तन में भारी संख्या में लोग भजन कीर्तन करते चल रहे थे। प्रभात फेरी एवं राम धुन संकीर्तन का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
भव्य कलश यात्रा के साथ सजा भगवान राम का दरबार
भगवान रामलला की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बड़ी होली में भव्य कलश यात्रा के साथ भगवान राम माता सीता लक्ष्मण और पवनसुत हनुमान का भव्य दरबार सजाया गया। गाजे बाजे के साथ प्रतिमाओं को बड़ी होली में लाया गया और विधि विधान से उनका पूजन अर्चन किया गया। समिति के पदाधिकारी ने बताया कि भगवान रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शाम को राम दरबार में भव्य महा आरती का आयोजन किया गया है महा आरती के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418