

इस सीजन का सबसे घना कोहरा, बिजिबिलिटी 30 मीटर

सुबह शीतलहर से कंपकंपाए लोग, शाम को गलन वाली ठंड ने किया हलाकान
सिहोरा
ठंड के इस सीजन में सिहोरा सहित ग्रामीण अंचल में रविवार सुबह सबसे घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी मुश्किल 30 मीटर रही। पिछले दो दिनों से भी कोहरे का असर अधिक था, लेकिन रविवार को चारों तरफ कोहरा ही कोहरा छाया रहा। सबसे अधिक वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। घने कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। कई भारी वाहनों के चालकों ने घने कोहरे के कारण वाहनों को नेशनल हाईवे के आजू-बाजू खड़ा कर दिया।
सुबह सर्द हवाओं के कारण शीतलहर से लोग कंपकंपा उठे। ठंड से बचाव के लिए लोग आग का सहारा लेते नजर आए। हालांकि 11 के लगभग धुंध छंटने के साथ आसमान साफ हो गया। धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। शाम को सर्द हवाएं गलन बढाती रही। गलन के चलते लोगों की कंपकंपी छूटी। जो लोग घरों से निकले वह पूरी तरह शरीर को गर्म कपड़ों से ढके हुए नजर आए। मौसम के खुलने पर बाजारों में भी चहल पहल रही। शाम होने के बाद फिर से गलन बढ़ गई। सर्दी से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़े व अलाव का सहारा लेना पड़ा।

सर्दी से बचाव जरूर करें
सिहोरा के पूर्व बीएमओ के मुताबिक यह ड्राई सर्दी है, जो तेजी से नुकसान पहुंचाती है। इसके लिए शरीर को हवा से बचाएं। कानों को बंद रखें, ताकि हवा से बचा जा सके। शरीर को सर्दी से बचाव के लिए अधिक से अधिक कपड़े पहनें। बच्चों को उस समय धूप में न ले जाएं जब तेज बर्फीली हवा चल रही हो। घरों के अंदर का तापमान सामान्य रखें।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418