


fraud case: पैसा लौटाने के नाम पर बंद हो चुके बैंक खाते का चेक देकर एक भाजपा नेता से लाखों रुपए की ठगी की गई। इसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के मुताबिक भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास का पचपेढ़ी नाका के पास ऑफिस था। उनके ऑफिस के सामने ही आशीर्वाद ट्रांसपोर्टर के अनुपम राघव का कारोबार था। करीब 5 साल पहले अनुपम ने गौरीशंकर से 10 लाख रुपए कर्ज लिया था। इसके लिए इकरारनामा भी हुआ था। बाद में अनुपम ने कर्ज लौटाने में आनाकानी शुरू कर दी। बार-बार कहने के बाद भी कर्ज नहीं लौटाया, तो गौरीशंकर ने उसके द्वारा अमानत के तौर पर दिए गए आंध्रा बैंक के विधानसभा शाखा के चेक को क्लियरिंग के लिए बैंक में लगाया।

चेक बाउंस होने पर खुला राज
इस दौरान पता चला कि बैंक शाखा पहले ही बंद हो चुकी है। इस कारण चेक बाउंस हो गया। इसके बाद गौरीशंकर ने उनसे अपनी राशि की मांग की, तो उसने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पूरे मामले की शिकायत गौरीशंकर ने राजेंद्र नगर थाने में की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी अनुपम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

मोबाइल – 9425545763