

नगर पालिका ने 12 दुकानों को किया सील, 13 लाख का प्रीमियम और किराए की वसूली

एसडीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप : 6 किस्तों में राशि जमा नहीं करने पर राजसात होगी दुकानें
सिहोरा
नगर पालिका परिषद सिहोरा के स्वामित्व वाली नई और पुरानी दुकानों का करोड़ों रुपए का प्रीमियम और किराया दबाए दुकानदारों के खिलाफ एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका का अमला लगातार कार्रवाई कर रहा है। राजस्व वसूली कि कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है।
नगर पालिका के राजस्व अमले ने बुधवार गुरुवार को 47 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए राजस्व और प्रीमियम जमा नहीं करने करने वाले 12 दुकानदारों की दुकानें सील कर दीं। वही 35 दुकानदारों से प्रीमियम और किराए के रूप में 13 लाख रुपए की वसूली की।
अभी भी करोड़ों का राजस्व और प्रीमियम बकाया
नगर पालिका परिषद सिहोरा के स्वामित्व वाली सिहोरा और खितौला में नई और पुरानी लगभग डेढ़ सौ से अधिक दुकानें हैं। जन्मे करीब 60 ऐसी दुकाने हैं जिनका करोड़ों रुपए दुकानदार दुकान लेने के बाद प्रीमियम दबाए बैठे हैं। साथ ही बाकायदा दुकानों को व्यावसायिक रूप से संचालित भी कर रहे हैं। वही बाकी दुकानों के दुकानदार वर्षों से नगर पालिका की दुकानों का किराया तक जमा नहीं कर रहे हैं। नगर पालिका द्वारा ऐसे दुकानदारों को कई बार नोटिस भी जारी किए गए लेकिन दुकानदारों ने किसी भी नोटिस का जवाब नहीं दिया।
कार्रवाई के दौरान यह रहे शामिल
कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक मनोज खंपरिया, सुशील वर्मा, रवी वर्मन, चमन श्रीवास, मुकेश नारायण बिल्हा, इम्तियाज़ खान, संतोष तिवारी, आनंद नामदेव देवी साहू के साथ नगरपालिका का अमला शामिल रहा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418