

कृषि विभाग ने किया निजी उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों का औचक निरीक्षण

किसान अधिक दर पर उर्वरक विक्रय की दिन लिखित शिकायत
सिहोरा
किसानों को कृषि आदान सामग्री गुणवत्ता युक्त एवं उचित दर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को कृषि विभाग के हमले में निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएसओ मशीन, स्टॉक एवं भौतिक रूप से उपलब्ध और वर्ग का सत्यापन किया साथ ही मूल्य सूची का प्रदर्शन स्टार्ट पणजी की जांच की।
अनुविभागीय अधिकारी कृषि मनीषा पटेल वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी जेएस राठौर एवं चंद्रपाल वल्के मान चित्रकार ने निजी उर्वरक विक्रेता आयुष ट्रेडर्स खितौला एवं अभिषेक ब्रदर्स सिहोरा के साथ मेसर्स आशा ट्रेडर्स खितौला की दुकानों में पीएसओ मशीन स्टॉक एवं भौतिक रूप से उपलब्ध उर्वरक का सत्यापन किया। जो मौके पर सही पाया गया साथ ही मूल्य सूची का प्रदर्शन भी दुकानदार द्वारा किया गया था और स्टॉक पंजी भी संधारित पाई गई अधिकारियों ने उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया की शान द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक का विक्रय करें। अधिक मूल्य पर उर्वरक विक्रय की शिकायत मिलने पर प्रतिष्ठा का लाइसेंस तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा। कृषि विभाग ने समस्त किसानों से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक न खरीदें। यदि कोई उर्वरक विक्रेता निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक विक्रय करता है तो इसकी लिखित शिकायत कृषि विभाग को दें जिस पर संबंधित उर्वरक विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418