


आत्मानंद स्कूल की फाल सिलिग गिरी, घटना दिन में होती तो हो सकता था बड़ा हादसा
रायपुर के आजाद चौक थाने क्षेत्र में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छत गिर गई है, घटना डेढ़ बजे रात के समय हुई और गनीमत है कि यह घटना दिन में नहीं हुई नहीं तो छात्र या कर्मचारी को चोट आ सकती थी। और बच्चो के जीवन की खतरा हो सकता था।
आरडी तिवारी स्कूल को प्रदेश के पहले स्वामी आत्मानंद स्कूल के रूप में डेवलप किया गया है. 2020 में स्मार्ट सिटी ने 4.58 करोड़ खर्च कर इसे रेनोवेट किया था. बड़ी राशि रंग-रोगन व सजावटी कामों पर खर्च की गई. बजाय कि बिल्डिंग की मजबूती पर फोकस किया जाता. नतीजतन स्कूल की छत से 6 बाय 6 का स्लैब पीओपी की लेयर तोड़ता हुआ गिर पड़ा. बताते हैं कि स्कूल काफी पुराना है. छत कई जगहों से कमजोर है. पीओपी की सजावट के पीछे ये बड़े हादसों को न्योता दे रही है. मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. स्कूल प्रबंधन चिंतित है. स्मार्ट सिटी से मांग की गई है कि पूरी बिल्डिंग का ऑडिट कर मरम्मत कार्य किया जाए.
स्मार्ट सिटी के अफसर हरकत में आए, जोन टीम भी पहुंची: आरडी तिवारी स्कूल नगर निगम का स्कूल है. की रात स्कूल की छत गिरने की खबर पूरे दिन चर्चा में रही. स्मार्ट सिटी के अफसर सुबह से ही हरकत में आ गए थे. स्कूल के प्रिंसिपल से फोन पर वस्तुस्थिति की जानकारी ली. प्रिंसिपल ने मांग की है कि बिल्डिंग का दोबारा ऑडिट किया जाए. जहां कहीं भी खामी नजर आती है, उसे सुधारा जाए. अगर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है. इधर, निगम की जोन टीम भी निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंची थी.
आरडी तिवारी स्कूल
बताया गया कि स्कूल में अभी एनुअल फंक्शन की तैयारियां चल रहीं हैं. स्कूल में जिस जगह की छत गिरी है, पूरे दिन बच्चे उससे लगे एक कमरे में वार्षिकोत्सव की तैयारियां चल रहीं हैं. अभिभावक चिंतित हैं कि कहीं और की छत उनके बच्चों पर न गिर पड़े. कई अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन से मिलकर इसकी शिकायत की है और बिल्डिंग की मरम्मत करवाने कहा है ताकि ये लापरवाही उनके बच्चों पर आफत बनकर न टूट पड़े.
स्मार्ट सिटी ने 2020 में आरडी तिवारी स्कूल का रेनोवेशन किया था. मरम्मत की अवधि अप्रैल 2023 में समाप्त हो चुकी है. अब इसके संधारण का जिम्मा शिक्षा विभाग पर है. लेकिन, बच्चों से जुड़ा मुद्दा होने से तय किया गया है कि स्मार्ट सिटी दूसरे प्रोजेक्ट के फंड से स्कूल की मरम्मत करवाएगा. ये काम से ही शुरू हो जाएगा.
– आशीष मिश्रा, महाप्रबंधक जनसंपर्क, स्मार्ट सिटी रायपुर

मोबाइल – 9425545763