

अज्ञात वाहन ने साइकिल सवारी युवक को कुचला, मौके पर मौत

बंजारी माता के आगे बाईपास की घटना
सिहोरा
नेशनल हाईवे पर तिराहे और चौराहे एक्सीडेंट के जोन बन गए हैं। गुरुवार शाम को सिहोरा फोरलेन सड़क मार्ग पर बंजारी माता मंदिर के आगे तेज गति से आ रहे तेज रफ्तार भारी वाहन में साइकिल सवारी युवक को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है।
हासिल जानकारी के अनुसार गांधीग्राम फोरलेन हाईवे चौराहे पर शाम के समय साइकिल सवारी किए वक्त हाईवे के तेरह को पार कर रहा था। इस समय जबलपुर तरफ से आ रहे तेज गति भारी वाहन ने साइकिल सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी की युवक करीब 10 फुट जाकर गिर गया। जिससे उसके सिर और मुंह से खून की धार फूट पड़ी। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक को टक्कर मारने वाला भारी वाहन का चालक हादसे के बाद तेज गति से वाहन को लेकर फरार हो गया। फिलहाल मृतक कौन है पुलिस इसकी पताशाही में जुटी है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418