

अजमेर शरीफ दरगाह में पेश की जाएगी चादर
देश में अमन-चैन के लिए मांगेंगे दुआ

सिहोरा
खानकाहे चिश्तिया सिहोरा से अजमेर शरीफ दरगाह में चादर पेश की जाएगी। साथ ही दरगाह में देश में अमर और चैन के लिए दुआएं की जाएंगी।
खानकाहे चिश्तिया सिहोरा में अजमेर शरीफ की चादर रवानगी से पहले तकरीर का प्रोग्राम किया गया। फातिहा के बाद तबरूक तकसीम किया गया। जिसमें पेशे इमाम मदीना मस्जिद शकीर मिस्बाही, सद्दाम हुसैन, हाफिज तौसीफ रजा साहब, फैज आलम शाह, शेख साबिर, कासिम कुरैशी, गुलाम अंसारी, आजाद अली, वासिद अली, फरहान आलम शाह, फरदीन आलम शाह, अयूब खान, जीशान अंसारी, हुसैन चिश्ती, मुअज़्ज़िन गफ्फार शाह, गुलाम अली, सत्तार शाह, नासिर शाह, मजहर, राहूफ चच्चा शामिल रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418