

गर्भवती महिलाओं को पोषण
आहार का वितरण
दी उचित खानपान की जानकारी

सिहोरा
मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत परियोजना कार्यालय सिहोरा के अंतर्गत संचालित गोसलपुर नगर के पांच आंगनबाड़ी केंद्रो में शासन की मंशानुसार गर्भवती माताओ धात्री माताओ मासूम बच्चों को टीएचआर पोषण आहार जैसे खिचड़ी, दलिया, हलवा, सोयाबीन बर्फी, मुरमुरा, लडडू इत्यादि का वितरण केन्द्रों में आश्रित हितग्राही महिलाओं व बच्चों को वितरित किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया झारिया, शकुंतला ठाकुर, शशीता खटीक, उमा रजक, आराधना अवस्थी, प्रभा कोरी, अंगूरी कुम्हार शामिल थीं। गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान उचित खान-पान व साफ सफाई बरतने की सलाह, बच्चों को इस ठंड से बचाने हेतु धात्री महिलाओं को समझाइस दी गई। साथ ही समय पर समस्त टीकाकरण कार्य कराने हेतु प्रेरित किया गया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418