

सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता जांचने पहुंचे अधिकारी

सिहोरा
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय यशोदा बाई अग्रवाल कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खितौला बाजार में किया गया है प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस प्रशिक्षण की गुणवत्ता को जानने के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक उपाध्याय ,जिला शिक्षा केंद्र जबलपुर के ए पी सी प्रेम नारायण तिवारी, ए पी सी राजेश तिवारी, बी आर सी सी सिहोरा बृजेश श्रीवास्तव, बीएसी अश्वनी उपाध्याय एवम राकेश पटेल पहुंचे।
इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि शिक्षण विधि यो पर आधारित इस प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग के साथ ग्रहण करें।
बी ई ओ अशोक उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षक के महत्व पर सर्वाधिक जोर देती है। जिसमें उल्लेख है कि प्रत्येक छात्र का विशिष्ट क्षमताओं की पहचान और उसके विकास के लिए शिक्षकों और अभिभावकों को इनकी क्षमताओं के प्रति संवेदनशील होना पड़ेगा। जिससे की छात्रों की अकादमिक और अन्य क्षमताओं का पूर्ण विकास हो सके।
प्रशिक्षण प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण में लगभग विकासखंड की शिक्षा को उपस्थित हो रहे हैं, प्रशिक्षक के रूप में राकेश मिश्रा, हरीश विश्वकर्मा, रामकिशोर हल्दकार, प्रियंका तंतुवाय एवम सहयोगी जनशिक्षक अक्षय चौदहा, श्यामराव मांडलेकर प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी योगेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418