

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से जिला अस्पताल में की गई तीन बच्चों के नेत्र की सर्जरी

सिहोरा
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को तीन बच्चों के नेत्र की निःशुल्क सर्जरी की गई । इनमें से दो बच्चे मोतियाबिंद से एवं एक बच्चा लाईपोमा से पीड़ित था ।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक सुभाष शुक्ला के अनुसार तीनों बच्चे स्वस्थ्य हैं और जिला अस्पताल में ही भर्ती हैं । उन्होंने बताया कि जिन तीन बच्चों के नेत्र की सर्जरी की गई, उनमें तेरह वर्षीय साक्षी बर्मन पिता बब्लू बर्मन निवासी ग्राम रमखिरिया की बाईं आंख एवं दस वर्षीय विवेक कोल पिता घसीटा कोल निवासी महाराजपुर की दाईं आंख में मोतियाबिंद था । जबकि मदनमहल निवासी अरूण कुन्दई के पुत्र अनुराग कुन्दई उम्र 12 वर्ष की बाईं आंख की लाईपोमा की सर्जरी की गई ।
तीनों बच्चों के नेत्र की सफल सर्जरी जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तरूण अहिरवार ने अस्पताल के नेत्र विभाग की टीम के सहयोग से किया । सफल सर्जरी के बाद बच्चों के परिवार ने कलेक्टर दीपक सक्सेना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ मनीष शर्मा, जिला प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सुभाष शुक्ला तथा उनकी टीम का आभार माना ।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418