

23 दुकानों पर कार्रवाई, 2 लाख 64 हजार की किराया वसूली, एक दुकान सील

लंबे समय से किराया नहीं जमा करने वालों के खिलाफ नगर पालिका ने चलाया अभियान
सिहोरा
नगर पालिका सिहोरा की अमले ने सोमवार लंबे समय से दुकान का किराया नहीं जमा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। अमले ने 23 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 22 दुकानों से 264000 की किराए की वसूली की। साथ ही एक दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई।
अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा अर्चना कुमारी के निर्देश और प्रभारी नगर पालिका अधिकारी नमन श्रीवास्तव के साथ नगर पालिका का अमला पुराना बस स्टैंड पहुंचा। अमले ने किराया जमा नहीं करने वाली 23 दुकानों के दुकानदारों से बकाया किराया जमा नहीं करने पर दुकान सील करने की बात कही। दुकान सीलिंग के दर से 22 दुकानदारों ने दुकान किराया की 25 प्रतिशत 264000 की राशि मौके पर जमा करवाई।
6 माह में 6 किस्तों के माध्यम से 75 परसेंट राशि जमा करने के निर्देश
नगर पालिका के अमले में मौके पर 6 माह में 6 किस्तों के माध्यम से 75 प्रतिशत राशि जमा करने की निर्देश दुकानदारों को दिए। राशि जमा नहीं करने पर दुकानों को सील कर सीज कर फिर नीलामी किए जाने की चेतावनी दी। साथ ही एक दुकानदार द्वारा किराया जाए जमा नहीं किए जाने पर दुकान को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक मनोज खंपरिया, सुशील वर्मा, रवी वर्मन, चमन श्रीवास, मुकेश नारायण बिल्हा, इम्तियाज़ खान, संतोष तिवारी, आनंद नामदेव देवी साहू के साथ नगरपालिका का अमला शामिल रहा।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418