

लोडिंग वाहन में हो रहा था सागौन की बल्लियों का अवैध परिवहन

वाहन चेकिंग के दौरान गोसलपुर पुलिस ने जप्त की 34 बल्लियां
सिहोरा
गोसलपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध सागौन की तस्करी करते लोडिंग वाहन को जप्त किया है। अवैध सागौन की सिल्लियां सिलोंडी से जबलपुर ले जाई जा रही थीं। जप्त की गई सागौन की सागौन सिल्लियों की कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को गोसलपुर थाने से कुछ दूरी पर चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20जीबी 2678 सिहोरा से गोसलपुर तरफ आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन को रोक कर जांच की।
काली पन्नी के अंदर छुपा कर रखी थी सागौन की बिल्लियां
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस में पिछले हिस्से में काले रंग की पॉलिथीन देखी। पॉलिथीन को पुलिस ने जैसे ही हटाया तो उसके नीचे सागौन की 34 बल्लियां रखी थीं। जिसकी कीमत करीब एक लाख से अधिक बताई जा रही है।
चालक और परिचालक को लिया हिरासत में पूछताछ जारी
पुलिस ने सागौन की बल्लियों की अवैध तस्करी के मामले चालक सतीश ठाकुर और परिचालक कृष्ण पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि आखिर सिलौंडी से सागौन की बल्लियों को कहां ले जाया जा रहा।
सिलोंडी में सागौन की जंगल, होती है अवैध तस्करी
आपको बताते चलें कि कटनी जिले का सिलोंडी क्ष्रेत्र सागौन की लकड़ी के लिए विख्यात। यहां सागौन के बहुतायत में जंगल है। इन्हीं जंगलों से अवैध सौगन को काटकर अवैध तस्करी बहुत आयात में जबलपुर कटनी क्षेत्र में होती है।
इनका कहना
सागौन की सीढ़ियां अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी वहां को पड़कर जपती की कार्रवाई की गई है। आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी और वन संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
सतीश अनुरागी, एसआई गोसलपुर थाना

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418