


सीपत : सीपत गुड़ी के पास सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे ट्रेलर से कुचल कर जीवन दास (42) मौत हो गई। वह सीपत के ग्राम खांडा का निवासी था। घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मौके चक्काजाम करने की कोशिश की लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से चक्का जाम नहीं हो पाया इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत किया।
खांडा ग्राम का जीवन दास किसी कार्य से गुड़ी आया हुआ था गुड़ी के पास पहुंचते ही पीछे से जिला मुख्यालय की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रेलर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे असंतुलित होकर जीवन दास नीचे गिर गया। ट्रेलर जीवन को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इस दौरान जीवन की मौके पर मौत हो गई, इसी बीच ट्रेलर चालक सुनसान सड़क का फायदा उठाकर मौके से भाग निकाला। दुर्घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने चक्काजाम का प्रयास नाकाम कर दिया मौत की सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। सीपत थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

मोबाइल – 9425545763