

13 करोड़ से अधिक का प्रीमियम बकाया, नगर पालिका ने 19 दुकानों को किया सील

नोटिस देने के बावजूद दुकानदार नहीं जमा कर रहे थे राशि, अमले ने लगाया ताला
सिहोरा
नगर पालिका अमले ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 दुकानों को सील कर दिया। संबंधित दुकानों के दुकानदारों का लंबे समय से प्रीमियम बकाया था। नोटिस देने के बावजूद दुकानदार संबंधित दुकानों का प्रीमियम जमा नहीं कर रहे। एसडीएम के निर्देश पर संबंधित दुकानों को नगर पालिका के अमले ने सील कर दिया। नगर पालिका की कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।
नगर पालिका के स्वामित्व की पुराना बस स्टैंड की दुकान, स्टेडियम के सामने नवनिर्मित दुकानों को दुकानदारों ने ऊंची बोली तो लगा ली। कई दुकानदारों ने तो अपना व्यापार और व्यवसाय भी शुरू कर दिया लेकिन प्रीमियम की राशि जमा नहीं। प्रीमियम जमा नहीं करने वाले दुकानदारों को नगर पालिका द्वारा लगातार नोटिस देकर राशि जमा करने की हिदायत दी गई। इसके बावजूद दुकानदारों ने प्रीमियम की राशि जमा नहीं की। सिहोरा एसडीएम अर्चना कुमारी के निर्देश पर प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नमन श्रीवास्तव के निर्देशन में राजस्व निरीक्षक सुशील वर्मा, रवि बर्मन, देवी साहू, अनूप, संतोष तिवारी, राजकुमार बैगया, द्वारका कोरी भैया जी दुबे, आनंद नामदेव, अरुण, वीरेंद्र, प्रवीण गौस खान, संजय पाठक ने प्रीमियम जमा नहीं करने वाले 19 दुकानदारों की दुकानों को सील कर दिया।
लगभग 13 करोड़ से अधिक का प्रीमियम बकाया
जानकारी के मुताबिक जिन 19 दुकानों को सील किया गया। उन पर 13 करोड़ 70 लाख 4 हजार रुपए का प्रीमियम बकाया है। प्रीमियम और बकाया किराया जमा नहीं करने वाले दुकानदारों की दुकान राजसात कर पुनः नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418