

हिरण नदी के तट पर श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

ऐतिहासिक सतधारा मेला : मकर संक्रांति से 10 दिवसीय मेले की होगी शुरुआत
सिहोरा
हिरण नदी के तट पर मकर संक्रांति की शुरुआत के साथ ही 10 दिवसीय (14 जनवरी से 24 जनवरी तक) सिहोरा अंचल के ऐतिहासिक सतधारा मेले की शुरुआत रविवार से होगी। मेले के आयोजन को लेकर आयोजक जनपद पंचायत द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मेले को लेकर व्यापारियों में भी बहुत उत्साह देखा जा रहा है।
करीब 17 एकड़ में लगेगा मेला, ब्रिटिश काल से रहा जलवा
यह मेला करीब 17 एकड़ के क्षेत्र में लगेगा। जिसमें मनिहारी सामान, लकड़ी, पत्थर, खाने-पीने की वस्तुएं की दुकानें लगाई जाती हैं। एक समय मेले में लकड़ी और लोहे से बनी कलात्मक वस्तुओं के लिए इसकी ख्याति पूरे देश में थी। दूर-दूर से व्यापारी लकड़ी सी बनी कलात्मक चीजों को खरीदने के लिए आते थे। सतधारा मेले का इतिहास तीन सौ वर्ष से भी अधिक पुराना है। कुछ समय तक पंचायत मेले का आयोजन कराती रही। 1932 में ब्रिटिश शासन लोकल बोर्ड द्वारा इसका आयोजन कराया जाने लगा। बाद में जनपद पंचायत प्रशासन के इसकी मुख्य आयोजक संस्था बन गई। जो हर वर्ष मेले का आयोजन कराती है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418