

ठंड से बचने 50 छात्रों को वितरित किए स्पोर्ट्स शूज

शासकीय लालचंद हाई स्कूल में पार्षद एवं समाजसेवियों की अनोखी पहल
सिहोरा
हाड़ कपा देने वाली ठंड में सुबह स्कूल पहुंचने वाले छात्रों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खितौला स्थित शासकीय लालचंद हाई स्कूल में अधिकतर गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं। वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद अजय बेटू शर्मा एवं रमेश पटेल वर्ष समाजसेवी अनिल पिल्लई उनकी टीम में 50 बच्चों को जूते-मोजे का वितरण किया। कार्यक्रम में समस्त स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।
जूते-मोजे प्रकार बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल गई। बच्चों का कहना था कि अब हमें सुबह स्कूल आने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि पहले हम चप्पल पहनकर स्कूल आते थे तो पैरों में बहुत ठंड लगती थी और इस समय बहुत अधिक ठंड पड़ रही है। अब हम बहुत खुश हैं और समय पर स्कूल आएंगे और आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे। समाजसेवी पंडित विजय शर्मा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा करना ही इंसानियत है और सच्चा धर्म भी। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमेशा हमें इंसानियत के रास्ते पर चलना चाहिए और एक दूसरे की मदद करना चाहिए।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418