

खेल मैदान हेतु भूमि सुरक्षित
करने की मांग
एसडीएम को सौपेगे मांग पत्र

सिहोरा
सिहोरा तहसील के ग्राम पंचायत बंधा के पोषित गांव मानगांव में खसरा नंबर 147 की भूमि जो की राजस्व रिकॉर्ड में मध्य प्रदेश शासन के नाम पर दर्ज है जहां पर सैकड़ो वर्षों से गांव के बच्चे व नवयुवा खेल प्रेमी स्कूली छात्र-छात्राएं इस भूमि को खेल मैदान के रूप में उपयोग करते हैं उक्त भूमि पर लगातार अवैध कब्जे हो रहे है भूमाफियाओं की खेल मैदान में नजर लगी हुई है इस भूमि को खेल मैदान हेतु सुरक्षित करने की मांग की गई है
ग्राम पंचायत बंधा की महिला सरपंच श्रीमती इंदिरा देवी गौर ने बताया की इस सबंध मे जल्द लिखित आवेदन सिहोरा एसडीएम को सौंप कर
मध्य प्रदेश शासन की शासकीय भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में खेल मैदान हेतु सुरक्षित करने की मांग की जावेगी ग्राम के वरिष्ठ नागरिक दशरथ सिंह गौर लक्ष्मी नारायण यादव रामप्रकाश यादव गंगाराम पटेल हेमराज यादव अब्बू रंजीत पटेल अनिल काछी ने बताया की इस शासकीय भूमि पर ग्रामवासी व ग्राम के खिलाड़ी लगभग तीन एकड़ के इस खेल मैदान में अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करते हैं अगर यह भूमि शासकीय रिकॉर्ड में खेल मैदान हेतु सुरक्षित कर दी जावेगी तो यहां पर एक अच्छा खेल मैदान बन जावेगा साथ ही शासन की राशि से यहां विकास कार्य भी हो सकते हैं और
अवैध कब्जाधारियों से उक्त भूमि को सुरक्षित व संरक्षित किया जा
सकता है

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418