

छात्राओं के दांतों का हुआ परीक्षण रखरखाव के बताई तरीके

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दंत शिविर का आयोजन
सिहोरा
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिहोरा में नवांकुर संस्था स्व सेवा संयोजन समिति के द्वारा शनिवार को अनंत डेंटल क्लीनिक के सौजन्य से दंत परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। जिसमें विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के दांतों का परीक्षण, शीत ऋतु में दांतों में होने वाली परेशानियों से बचने के सुझाव एवं दातों के रखरखाव के विषय में विस्तृत जानकारी डॉ. अनुराग दुबे के द्वारा दी गई। छात्राओं के द्वारा जिज्ञासा पूर्ण प्रश्न डॉक्टर से छात्राओं ने किया, जिसका उन्होंने जवाब दिया।
शिविर के दौरान विद्यालय के प्राचार्य एस के परस्ते, कार्तिका गुप्ता, टीएल महोबिया, सरोज गौतम, आरएस दाहिया, पूर्णिमा मिश्रा, विनोद पटेल, सुमन कोल, एकता दुबे एवं नगर विकास प्रस्फुटन क्रमांक 1 एवं 4 सेक्टर से सतेन्द्र तिवारी एवं प्रशांत बाजपेई, समिति की अध्यक्ष सुषमा सिंह कर्चुली, उपाध्यक्ष सारिका साहू उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418