Friday

14-03-2025 Vol 19

भाजपा वचनपत्र के वादे करे पूरे, वरना सडकों पर उतरेगी कांग्रेस: जीतू पटवारी


भाजपा वचनपत्र के वादे करे पूरे, वरना सडकों पर उतरेगी कांग्रेस: जीतू पटवारी
सिहोरा अल्प प्रवास पर कांग्रेसियों ने किया स्वागत

सिहोरा
लाडली बहनों को तीन हजार रूपए प्रतिमाह, साढे चार सौ का सिलेंडर और किसानों की धान 31 सौ रूपए में खरीदने का झांसा देकर भाजपा ने प्रदेष में अपनी सरकार तो बना ली, लेकिन अपने वचनपत्र में किए गए वादों से मुकर गई। पूर्व मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान ने अपने घर का नाम मामा का घर कर लिया, लेकिन मामा ने बहनों को तीन हजार रूपए प्रतिमाह और सिलेंडर 450 रूपए में देने का वादा किया था। मुख्यमंत्री मोहन यादव इन वादों को इस माह में पूरा नहीं करते तो कांग्रेस पार्टी उन्हीं बहनों और किसानों के साथ मिलकर बडा आंदोलन करेगी। हमेषा आम जनता से लुभावने वादे कर वोट हासिल करना भाजपा की फितरत है। यह बात मध्य प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रदेष अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को सिहोरा अल्प प्रवास पर सतना जाते समय कही।

सडक मार्ग से सतना जाते समय खितौला तिराहा पर पार्षद राजेष चैबे के संयोजन में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने फूल-माला एवं आतिषबाजी कर प्रदेष अध्यक्ष जीतू पटवारी का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में ब्लाॅक अध्यक्ष बिहारी पटेल, जिला पंचायत सदस्य एकता ठाकुर, रमेष पटेल, राहुल पांडे, चंद्रजीत पटेल, विनय पटेल, चंपू पटेल, सुषील पांडे, राजा पटेल, चंद्रभान उरमलिया, मुकेष तिवारी, अजय चक्रवर्ती, मोहित पटेल, तेजी पटेल, आकाष बिरहा, दिलीप जैन, अमोल चैरसिया, आलोक पांडे, पवन सोनी, संजय गुप्ता लटोरी, मनीष खम्परिया, प्रकाष कुररिया, राजेष पटेल, ललिल दुबे, रमा चैरसिया सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Avatar photo

Prashant Bajpai

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418