

पार्षद एवं सरपंच पद उपचुनाव : ग्राम पंचायत पडरिया कला 92, झांसी 72, वार्ड 6 मंे पार्षद हेतु 66 प्रतिशत मतदान, मतगणना 9 को तहसील कार्यालय सिहोरा में

सिहोरा
नगर पालिका सिहोरा के वार्ड क्रमांक 6 पार्षद पद एवं ग्राम पंचायत पडरिया कला व झांसी में सरपंच पद के लिए मंगलवार को वोट डाले गए। उपचुनाव में पोलिंग बूथ पर सुबह मतदाताओं की संख्या कम रही, लेकिन दिन चढने के साथ दोपहर 1 से 5 बजे के बीच मतदाताओं की संख्या बढती गई। पहली बार पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए इव्हीएम से वोट डाले गए। पार्षद पद के तीन, सरपंच पद के लिए दोनों पंचायतों में दो-दो प्रत्याषियों का भाग्य इव्हीएम मंे कैद हो गया। पार्षद एवं सरपंच पद चुनाव के वोटों की गिनती 9 जनवरी को सिहोरा तहसील कार्यालय में होगी।
भाजपा, कांग्रेस, आप मैदान में
पार्षद चुनाव के लिए बनाए गए षासकीय प्राथमिक कन्या षाला मतदान कंेद्र में 66 प्रतिषत मतदाताओं ने अपने मतदााधिकार का प्रयोग किया। नगर पालिका चुनाव में पार्षद पद के लिए भाजपा, कांग्रेस एवं आप के बीच मुकाबला है। मालूम रहे वार्ड क्रमांक 6 के भाजपा पार्षद के निधन के कारण पद रिक्त हो गया था।
झांसी 92, पडरिया कला में 72 फीसद मतदान
वहीं पंचायत उपचुनाव में ग्राम पंचायत पडरिया कला में 92, झांसी में 72 प्रतिषत ग्रामीण मतदाताओं ने वोटिंग की। ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच पद के लिए पहली बार इव्हीएम का इस्तेमाल किया गया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418