

गायत्री महायज्ञ में विराट दीप यज्ञ संपन्न

सिहोरा
शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री मंदिर , गढ़िया मोहल्ला, सिहोरा में चल रहे गायत्री महायज्ञ में 10 पारियों में यज्ञ संपन्न हुआ। जिसमें 400 लोग लाभान्वित हुए एवं आहुतियां प्रदान की तथा विभिन्न संस्कार संपन्न हुए । शाम को पावन प्रज्ञा पुराण कथा में प्रथम सुख का वर्णन किया।
अविनाश महाराज ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है , इसके अंतर्गत जनपद पंचायत मझौली से योगाचार्य योगेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में 26 बालिकाओं ने निरोगी रहने के योग का प्रदर्शन यज्ञ पंडाल में किया। जिसको हजारों की संख्या में दर्शकों ने देखकर योग करने की प्रेरणा प्राप्त की ।
विराट दीप यज्ञ संपन्न
पावन प्रज्ञा पुराण के पश्चात 2100 दीपक को प्रज्वलित कर दीप यज्ञ संपन्न किया गया एवं संदेश दिया गया कि दीप से दीप जला करके व्यक्ति से व्यक्ति में सुधार आए
सुधरे व्यक्ति और परिवार, तभी बनेगा राष्ट्र महान
गायत्री परिवार के अध्यक्ष एन के गर्ग ने अपील की है कि आज अंतिम दिवस में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर यज्ञ का लाभ प्राप्त करें।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418