

खराब मौसम से कोहरे में ढकी रही बस्तियां

बर्फीली हवा से बढ़ी गलन, ठंड से ठिठुरे लोग
सिहौरा
खराब मौसम और आसमान में घने कोहरे से सिहोरा सहित ग्रामीण अंचल दिनभर ढंका रहा। लगातार दो-तीन दिनों से हाड़कपाऊ ठण्ड से लोग ठिठुर गए। हवा का साथ मिला तो हाड़कंपा देने वाली ठंड का सितम बढ़ गया। खराब मौसम, घने बर्फीले कोहरे से युक्त बादल दिनभर चल रही बर्फीली हवा व गलन से तापमान में भारी गिरावट से लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। ठिठुरन बढ़ा देने वाली गलन से लोग कांपते रहे।सुबह से ही ठंड में इजाफा हो गया जो शाम और रात भर जारी रहा।
आलाव की नही व्यवस्था
लोग गर्म कपड़ों में लिपटकर रूम हीटर व अलाव तापकर ठंड से राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन गरीबों व मजदूरों के बच्चे भयंकर ठंड में फटे-पुराने कपड़ों में लिपटे कंपकंपाते नजर आ रहे हैं। मलिन बस्तियों में अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सर्द हवा के बीच गरीब ठंड से ठिठुर रहे हैं। शीतलहर में बाइक चला रहे लोगों का हाथ-पैर सुन्न हो जा रहा है।शाम होते ही गलन और इतनी अधिक तेज बढ़ रही है कि लोग घरों में कैद हो जा रहे हैं। बिस्तरों में दुबके लोगों का शरीर भी ठंडा पड़ जा रहा है। दिनभर लोगों को राहत नहीं मिली, शाम ढलते ही सर्द हवा ने फिर अपनाअसर दिखाना शुरू कर दिया। ठंड से बच्चों व वृद्धों की दिक्कतें काफी बढ़ गई है।
ठंड का असर बच्चों की सेहत पर
ठंड की अधिकता की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।गाँवो में गरीब परिवारों के बच्चे जिनके पास ऊनी स्वेटर और गर्म कपड़े आदि की व्यवस्था नहीं है।अधिक ठंड की वजह से देखा गया है कि अधिकांश बच्चों को सर्दी,जुकाम इत्यादि की परेशानियां भी हो रही है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418