

कलेक्टर ने उपार्जन से जुड़े अधिकारियों की ली बैठक
किसानों की कठिनाईयों का शीघ्र निराकरण करने के दिये निर्देश

सिहोरा
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज शनिवार को उपार्जन व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक लेकर उन 36 वेयर हाउस पर रखी किसानों की धान खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये जिन्हें खरीदी केन्द्र नहीं बनाया गया, लेकिन किसानों द्वारा वहां अपनी धान ले जाकर रख दी गई है।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि ऐसे स्थानों पर केवल वास्तविक किसानों की और एफ ए क्यू धान ही खरीदी जाये। इसके लिए उन्होंने किसानों के पंजीयन की जांच करने तथा फर्जी सिकमीनामे के आधार पर व्यापारियों या बिचौलियों द्वारा कराये गये पंजीयन को निरस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाये तथा जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज हो।
कलेक्टर सक्सेना ने बैठक में मौजूद राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे ऐसे किसानों से निरंतर संपर्क में रहें जिन्होंने अनाधिकृत स्थानों पर धान डंप करके रख दी है। उन्होंने कहा कि इन किसानों को समझाईश भी दें कि वे धैर्य रखें, कुछ समय लग सकता है, लेकिन उनकी एफ ए क्यू क्वालिटी की पूरी धान का उपार्जन किया जायेगा।
कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट किया कि उन गोदाम संचालकों को किसानों के धान की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी जिन्होंने खरीदी केन्द्र स्वीकृत नहीं होने के वाबजूद जिनके भरोसे पर किसानों ने अपनी उपज वहां लाकर रखी है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित वेयर हाउस संचालकों पर कार्यवाही की जायेगी तथा आवश्यकता पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज होगी।
कलेक्टर ने बैठक में सभी 36 अनाधिकृत वेयर हाउस में रखे धान के उपार्जन के लिए यहां उप खरीदी केन्द्र बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों से इस धान की खरीदी के बाद राईस मिलर्स को भेजा जाये अथवा ओपन केप या कव्हर्ड स्टोरेज में रखा जाये। किसी भी हालत में इस धान का अनाधिकृत वेयर हाउस में भंडारण न किया जाये।
कलेक्टर ने बैठक में साफ किया धान उपार्जन जो कमियां इस बार दिखाई दी उसे जल्दी दुरूस्त कर लिया जाये और आगे इस तरह की स्थिति पैदा न हो इसके लिए अधिकारियों को सतर्क रहना होगा। अन्यथा संबंधित कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, अपर कलेक्टर नाथूराम गोड एवं उपार्जन से जुड़े सभी अधिकारी तथा भोपाल से आई टीम के सदस्य भी मौजूद थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418