

सताइस माह बाद भी नहीं बदली विद्युत केबल, जगह-जगह झूल रही सडी गली
केबिल, दुर्घटना का अंदेशा : वितरण केंद्र गोसलपुर के खजूरी ग्राम का मामला

सिहोरा
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी डीसी कार्यालय गोसलपुर के निकटवर्ती ग्राम खजुरी में ग्राम वासियों द्वारा पूरे गांव में जगह-जगह सडी गली कटी झूल रही विद्युत केबल को बदलने हेतु लिखित आवेदन 16 सितंबर 2021 को विद्युत मंडल कार्यालय गोसलपुर में दिया गया था।।विद्युत हैल्प लाईन मे भी शिकायत की गई, परंतु आवेदन दिए सताइस महीना गुजर जाने के बावजूद
विद्युत मंडल के अमले द्वारा आज
दिनांक तक खजुरी ग्राम में जीर्ण शीर्ण झूमर जैसी झूलती खराब विद्युत केवल को ठीक नहीं किया
गया।
जगह-जगह केवल झूल रही हैं कट लगे हुए हैं इन खराब केबिलो मे आए दिन फॉल्ट आते
रहते हैं जिन्हें सुधारने हेतु कई घंटे खजुरी गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। वहीं इन कटी फटी केबिलो से बड़ी दुर्घटना घटित होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। ग्राम के गनपत सिंह सेंगर नितिन पटेल पवन पटेल सुनील कोरी करण सिंह सेंगर
नमई राम चौधरी सुनील कोरी ने बताया की हम लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन 27 महीने पहले
विद्युत मंडल कार्यालय गोसलपुर में कनिष्ठ यंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया था। परंतु हालत आज भी जस के तस हैं। खजुरी ग्राम के लोगों ने इस दिशा में मुख्य अभियंता जबलपुर रीजन से ध्यान देने की मांग की है

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418