

विभागों के स्टॉल लगाकर शासन की योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

सतधारा मेला को लेकर प्रशासन की बैठक : 14 से 24 जनवरी तक हिरन नदी तट पर आयोजन
सिहोरा
सिहोरा अंचल के ऐतिहासिक कुम्ही (सतधारा) मेला की तैयारी को लेकर मंगलवार को प्रशासन ने अनुविभाग के सभी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम सिहोरा अर्चना कुमारी ने बताया कि मेला सभी विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। स्टॉल में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मेला पहुंचने वाले ग्रामीणों को दी जाएगी।
जनपद पंचायत अध्यक्ष रश्मि मनेंद्र अग्निहोत्री के मुख्यातिथ्य में आयोजित बैठक में तहसीलदार शशांक दुबे, जनपद पंचायत सिहोरा की प्रभारी सीईओ जितेंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार जयभान सिंह उईके, ईई एमपीईबी अमित विश्वकर्मा, एसडीओ एग्रीकल्चर मनीषा पटेल, एसडीओ पीएचई दीपक खरे, थाना प्रभारी मझगवां कोमल दीयावार, सीबीएमओ अर्शिया खान, पशु चिकित्सा विभाग से डॉ. नीता मनोचा, जेएसओ नीलम उपाध्याय शामिल रहे।
बनेगा अस्थाई थाना, चप्पा चप्पा पर रहेगी पुलिस की नजर
ऐतिहासिक मेले में भारी भीड़ को देखते हुए अस्थाई थाना बनाया जाएगा जहां पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ संपूर्ण मेला स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।
17 एकड़ में जनपद पंचायत सिहोरा द्वारा लगाया जाएगा मेला
14 जनवरी (मकर संक्रांति) से 24 जनवरी तक आयोजित होगा मेला
मेले में 122 दुकानें दुकानदारों को की जाएगी आवंटित
11 मनोरंजन प्लाट (दुकानें) होंगे मेले में आकर्षण का केंद्र

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418