

गोसलपुर मे भाजयुमो ने किया
श्री राम रथ यात्रा का भव्य स्वागत

सिहोरा
सिहोरा विधानसभा के गोसलपुर नगर में श्री राम रथ यात्रा का मंगलवार को प्रवेश हुआ। श्री राम रथ यात्रा घाट सिमरिया, जुझारी ,कछपुरा, होते हुए गोसलपुर नगर पहुची। इस अवसर पर गुड़हाई चौक गोसलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा यात्रा का पूजन अर्चन कर पुष्प माला से भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जनसेवा समिति के अध्यक्ष हेमचंद असाटी, जिला मंत्री अर्पित चौबे, मंडल अध्यक्ष आकाश जैन, जिला मीडिया प्रभारी राजा सोनी, योगेंद्र दुबे, मोंटी दुबे, धमेंद्र सिंह, अनिल चौधरी, केके दुबे, मनीष पालीवाल, सुधा दुबे, शिक्षक शैलेंद्र सोनी, राकेश रजक, शहजादे कुरैशी, विकास सैनी, राजू चौरसिया, सत्यम तिवारी, विकास चौरसिया, मोनू जैन, राजकुमार कोरी, अभिषेक पटैल, संदीप साहू ने बड़े उल्लास के साथ रथ यात्रा का
स्वागत किया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418