

किसानों की मिली बडी राहत, निकट के वेयर हाउस में प्रारंभ हुआ खरीदी कंेद्र

सिहोरा
धान की सरकारी खरीदी में दूर सेंटर होने के कारण किसानांे को अपनी उपज ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। बरगी समिति का खरीदी केंद्र करीब दस किलोमीटर दूर बनाने से किसान परेषान थे। आखिरकार किसानों की समस्याओं को देखते हुए प्रषासन ने मंगलवार को ग्राम दिनारी खम्हरिया स्थित षुक्ला एग्रो वेयर हाउसिंग में बरगी समिति का खरीदी कंेद्र नंबर 3 प्रारंभ कर दिया। सेंटर खुलने से आसापास के किसानों मंे खुषी की लहर दौड गई।
सेंटर के षुभारंभ अवसर पर वीरू षुक्ला, रामगोपाल पटेल, अवष्नी त्रिपाठी, राहुल श्रीवास्तव, राजेष पटेल के साथ बडी संख्या में किसान उपस्थित थे। मालूम रहे कि खरीदी कंेद्र दूर बनाए जाने से समिति से जुडे किसानों को अपनी उपज दूर ले जाने में भारी समस्या का सामना करना पड रहा था।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418