


बिलासपुर। मस्तुरी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक पति ने अपनी पत्नी समेत तीन मासूम बच्चों की हत्या कर दी।
यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री का है। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच अभी जारी है।
बिलासपुर जिले मे सोमवार की देर रात हुई इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया है। यह पूरा मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री का है।
फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच गई है और इसकी जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है की ग्राम हिर्री में रहने वाले उमेंद्र केवट नाम के 34 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों जिसकी उम्र पांच वर्ष, चार वर्ष और तीन वर्ष (दो बच्चियां, एक बेटा) उनकी गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया है।
परिवार कुछ ही दिन पूर्व प्रदेश से काम करके गांव लौटा था ग्रामीणों के अनुसार यह लोग प्रदेश में कमाने खाने जाते थे ।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अर्चना झा ने इसकी पुष्टि पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में करते हुए जानकारी दी। आरोपी युवक अपनी पत्नी पर शक करता था। जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले में जांच पड़ताल अभी जारी है।

मोबाइल – 9425545763