


बिलासपुर। सचिव संघ जिला इकाई बिलासपुर की बैठक व परिचय सम्मेलन का आयोजन जरौंधा में हुआ इस बैठक में सचिव संघ की कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया,साथ ही जिले के चारों ब्लॉक सदस्यों की समस्याओ पर भी चर्चा कर उसका हल निकालने पर प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री श्यामकार्तिक जायसवाल द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला कोषाध्यक्ष श्री भानुविश्वकर्मा,कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सचिन कौशिक, उपाध्यक्ष श्री थानेश्वर ठाकुर, संगठन सचिव श्री सालिक सिंगोरे तखतपुर, संगठन सचिव वीरेंद्र प्रजापति बिल्हा, संगठन सचिव मलेश कुमार लहरे कोटा एवं संगठन सचिव विशेषर श्रीवास मस्तूरी,उपसचिव त्रिभुवन मेहर, मिडिया प्रभारी कृष्ण कुमार कौशिक,बृजेश साहू, महासचिव कैलाश पटेल, मुख्य सलाहकार रामकुमार मिश्रा, जीवन पटेल, अन्नू साहू,महामंत्री, गयाराम टंडन, धर्मेंद्र पटेल, टंकेश साहू,गीता घृतलहरे, भोलादास मानिकपुरी, सोसल मिडिया प्रभारी विवेक राठौर, विक्की आनंद लहरे सहित लगभग 35 सचिव साथियों को अपने कार्यकारिणी में जगह दिया है। इस अवसर पर उक्त सदस्यों सहित श्यामकार्तिक जायसवाल, अभ्युदय तिवारी,भूपेंद्र साहू, उमेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में सचिव उपस्थित रहे।

मोबाइल – 9425545763