

केन्द्रों में रूपए दिए बिना नहीं होती धान की तौल, बढ़ाएं केन्द्रों की संख्या
किसान संघों के पदाधिकारियों और किसानों से एसडीएम से बैठक में की शिकायत

सिहोरा
खरीदी केन्द्रों में रूपए दिए बिना किसानों की तौल नहीं हो रही है। अच्छी क्वालिटी की धान लाने के बावजूद किसानों की धान को रिजेक्ट कर नाॅनएफएक्यू कर दिया जाता है, किसान आखिर करे तो क्या करे। शिकायत किसान संघ के पदाधिकारियों और किसानों ने सोमवार को सिहोरा एसडीएम अर्चना कुमारी से बैठक में की। एसडीएम ने किसान संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।
किसान संघ के पदाधिकारियों और किसानांे ने बैठक में एसडीएम को बताया कि जिन भी वेयर हाउस में किसानों ने धान डंप कर दी है, उन वेयर हाउसांे मंे पडी धान की तुलाई कराकर वेयर हाउस की मैपिंग जल्द से जल्द कराएं। अधिकतर वेयर हाउस भर चुके हैं, ऐसे मंे ब्लैक लिस्टेड वेयर हाउस को लिस्ट से हटाकर केंद्रों की संख्या बढाएं, ताकि किसान धान विक्रय के लिए यहां से वहां न भटकें। ग्रामीण क्षेत्र में थ्री फेज बिजली किसानों को नहीं मिल रही है। ऐसे में गेंहू की फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है। कई जगहांे पर ट्रांसफार्मर अभी भी खराब हैं, जिनका तत्काल सुधार कार्य कराया जाए। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष रमेश पटेल, ब्लाॅक अध्यक्ष अनिल पटेल, विनय पटेल, भारतीय किसान संघ के प्रांताध्यक्ष नंद कुमार परौहा, भारत कृषक समाज के संरक्षक सुबोध पांडे, ब्लाॅक अध्यक्ष रामगोपाल पटेल, मुकेश पटेल, संतोष वर्मा शामिल थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418