

‘हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा” का उद्घोष
गायत्री महायज्ञ का भव्य शुभारंभ : 251 कलशों के साथ गायत्री मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा

सिहोरा
श्री शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री महायज्ञ शुभारंभ पर रविवार को गायत्री मंदिर गढ़िया मोहल्ला से 251 कलशों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। हाथों में पीले ध्वज और पीले वस्त्र धारण किए श्रद्धालु ” ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्”। हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा का उद्घोष करते चल रहे थे। भव्य कलश यात्रा काल भैरव चैक झंडा बाजार, महावीर चैक , कोर्ट चैराहा , पुराना बस स्टैंड , पुराना स्टेट बैंक , आजाद चैक, कटरा मोहल्ला गढ़ियापुरा से होते हुए वापस गायत्री मंदिर पहुंची।
वेदमाता गायत्री, भारत माता की जीवंत झांकी रही आकर्षण
कलश यात्रा का आकर्षण वेदमाता गायत्री, भारत माता की जीवंत झांकी रही। भव्य कलश यात्रा नगर पथ पर जहां-जहां से गुजरी वहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। दिव्य मंगल कलश यात्रा में शांतिकुंज हरिद्वार , मथुरा के सद वाक्य की जय घोष लगाए।
जन-जन को यज्ञ हवन में आहुति देने हेतु आमंत्रण
मंगल कलश यात्रा से जन-जन को यज्ञ हवन में आहुति देने हेतु आमंत्रण दिया, सोमवार 9 बजे से यज्ञ आहुति का कार्यक्रम संपन्न होगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के संस्कार भी संपन्न होंगे। 2 बजे दोपहर से पावन प्रज्ञा पुराण की कथा संपन्न होगी। गायत्री परिवार के अध्यक्ष एनके गर्ग ने कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु सभी सिहोरा वासियों से अपील की है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418