

राम के आगमन को लेकर राममय हुआ खितौला नगर
अयोध्या से आए अक्षत कलश की निकली भव्य शोभा यात्रा

सिहोरा
भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि निश्चित होते ही खितौला में भक्तों के बीच हर्षोल्लास का वातावरण बन गया। शनिवार को अयोध्या से आए अक्षत के कलश की भव्य अक्षत कलश यात्रा खितौला नगर में निकाली गई। अक्षत कलश शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में माता और बच्चियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
भगवान श्री राम की जयकारे के साथ अक्षत कलश शोभायात्रा ढेलाराम मंदिर से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा में छोटी-छोटी बच्चियों से लेकर वृद्ध माता तक ने अपने सिर में कलश को धारण करते हुए जय श्री राम का उद्घोष किया। हाथों में भगवा ध्वज लिए हुए युवा भगवान श्री राम की अयोध्या जी में प्राण प्रतिष्ठा होने का उत्सव जैसा मन रहे थे। आयोजन समिति ने मार्ग में पड़ने वाले प्रत्येक मंदिर का पूजन किया और संकल्प लिया कि वह अयोध्या नहीं जा सकते लेकिन अपने नगर को ही अयोध्या बना देंगे। अक्षत कलश यात्रा खितौला बाजार,रेलवे फाटक, बस स्टैंड, महाकाली मंदिर होते हुए श्री राधा कृष्ण मंदिर में समाप्त हुई। सभी नगर वासियों ने आने वाली 1 जनवरी से 22 जनवरी तक के दिन को धार्मिक बनाने का संकल्प लिया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418