

महगवाँ से डुण्डी फाटक खलरी पहुंच मार्ग खस्ता हाल जिम्मेदार बेपरवाह
राहगीर और विद्यार्थी आये दिन हो रहे दुर्घटना का शिकार

मझौली
महगवाँ से खलरी पहुंच मार्ग बद से बदतर हाल में हो गया, लेकिन वर्षों से इसकी कोई सुध लेने वाला नही है। पूरे कच्चे मार्ग में बाधा बने गड्ढे सबसे ज्यादा राहगीरों के साथ विद्यार्थियों के लिए आफत बने हुए हैं। डुंडी रेलवे स्टेशन तक अनेक प्रकार के कच्चा माल ढोने वाले हाईवे ट्रक और अन्य माल वाहक हाईवे चलने के कारण कच्चा मार्ग बुरी तरह दुर्दशा का शिकार हो गया है। सुबह और शाम सैकड़ों विद्यार्थी खलरी उच्च. माध्यमिक विद्यालय पढ़ने के लिए जाते हैं और आए दिन गड्ढों में साइकिल व मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है।
हाल ही में मजौली प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक भी दुर्घटना ग्रस्त हो गए उन्हें गंभीर चोट आई। वहीं खलरी में पदस्थ शिक्षिका भी मोटरसाइकिल फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई उन्हें भी चोट पहुंची। बच्चों की साईकिल भी फिसलकर गिर रही है हाईवा ट्रक चलने से जहां मार्ग में गड्ढे हो रहे है। वहीं पानी के छिड़काव से फिसलन से निकलना भारी पड़ रहा है। क्षेत्रवासी मांग कर रहे हैं कि शासन प्रशासन अतिशीघ्र समस्या का समाधान करे और प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा कच्चे मार्ग पर पक्की सड़क निर्माण कराऐ। जिससे राहगीर व विद्यार्थी सुरक्षित आवागमन कर सकें।हाईवा ट्रक चलने के कारण धूल के गुबार से बचाने करते हैं पानी का छिड़काव जिससे गड्ढों में गंदा पानी भर जाता है और फिसलन बन जाने से आवागमन कठिन हो जाता है। वहीं खलरी से डुण्डी रेलवे स्टेशन तक भी पहुंच मार्ग कच्चा होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता। यह मार्ग भी पक्का करने क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418