

धुंध ने रोकी सड़कों पर वाहनों की रफ्तार, कोहरे की आगोश में रहा शहर

रेंगते नजर आए हाईवे पर वाहन, 11 तक साफ हुआ आसमान
सिहोरा
नगर सहित ग्रामीण अंचलों में शनिवार को भी घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण सबसे ज्यादा हाइवे सहित अन्य मार्गों पर आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी उठाना पड़ी। सुबह से ही इतना घना को हो रहा था कि पैदल चलने वालों को सामने का व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा था। कोहरा सुबह 4 बजे से लेकर दिन में 11 तक रहा, हालांकि मौसम खुलने के बाद आसमान साफ हो गया और कोहरा पूरी तरह खत्म हो गया।
सिहोरा में दूसरे दिन शनिवार को भी कोहरा छाया रहा, इधर कड़ाके की ठंड का दौर भी जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर तापते रहे। कोहरे के कारण सबसे ज्यादा गोसलपुर, गांधीग्राम, घाट सिमरिया, मनसकरा, बरगी मोहला धनगवां क्षेत्र में वाहन चालकों को सावधानी बरतते हुए वाहन चलाने पड़े क्योंकि घने कोहरे के कारण सामने के वाहन बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहे थे।
ठंड से सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित
वैसे तो दिसंबर के महीने से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन पिछले हफ्ते से ठंड ने रूद्र रूप दिखा दिया है। ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ बुजुर्ग लोगों को उठानी पड़ रही है। आलम यह है कि शाम ढलते ही शहर के प्रमुख चौराहा पर अलाव जलते हुए दिखाई देते हैं।
खड़े वाहन को बचाने के चक्कर में डंपर पुलिया से लटका
घने कोहरे में दक्षता कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शनिवार को कोहरे के कारण जबलपुर कटनी हाईवे पर गांधीग्राम से थोड़ा आगे कारीवाह ओवर ब्रिज के पास डंपर क्रमांक एमपी 34 एच् 0412 सड़क पर खड़े एक अन्य वाहन को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर हाईवे की पुलिया पर लटक। हादसे में डंपर चालक को मामूली चोटें आईं, मौसम खुलने के बाद क्रेन की मदद से पुलिया में फंसे डंपर को निकाला गया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418