


मल्हार। जांजगीर चाम्पा जिले के सिवनी नैला में आयोजित सूर्यांश महोत्सव के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में नगर के युवा कवि मिलन मलरिहा को सूर्यांश साहित्य गौरव से सम्मानित किया गया। इस एक दिवसीय कवि सम्मेलन में देश के महानतम कवियों व साहित्कारों ने शिरकत की। छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अपनी कविता में स्थान देकर छत्तीसगढ़ी बोली भाषा को जीवंत करने वाले मिलन मलरिहा ने सुमधुर छत्तीसगढ़ी गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मस्तूरी विधायक एवं सुप्रसिद्ध लोक गायक दिलीप लहरिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए काव्य पाठ किया और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की विशेषताओं को अपने गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। अंतर्राष्ट्रीय सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी कवियों को “सूर्यांश साहित्य गौरव सम्मान-2023” से विधायक दिलीप लहरिया के हाथों सम्मानित कराया गया।