

कृषि उपज मंडी रोड में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं, तीन वॉर्डों के हजारों रहवासी परेशान

खितौला नगर संघर्ष समिति ने गंदे पानी की निकासी और रोड निर्माण को लेकर ज्ञापन सौपा
सिहोरा
कृषि उपज मंडी रोड पर घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी नहीं होने खितौला के तीन वार्डों के हजारों लोग विगत तीन माह से परेशान हैं। पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर भरने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चे सहित आसपास के ग्रामीण हलकान और परेशान हैं। शुक्रवार को खितौला नगर संघर्ष समिति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर गंदे पानी की निकासी एवं सड़क निर्माण की मांग की।
संघर्ष समिति के एड. उमेश तिवारी, पार्षद राजेश चौबे, दीपक तिवारी, नवीन शुक्ला, विनय दुबे, अजय प्यासी, उपमन्यु अवस्थी दीपक गुप्ता ने एसडीएम अर्चना कुमारी को बताया कि घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिए पक्की नालियां नहीं होने और नाले का निर्माण नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इस मामले को लेकर नगर पालिका प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन नाले के लिए जमीन अधिग्रहित नहीं होने से हालत खराब होते जा रहे हैं।
तीन वार्डों की बसाहट का निकलना हो रहा मुश्किल
संघर्ष समिति के संजय अग्रवाल, गणेश दहिया, जितेंद्र गुप्ता, मोनू सोंधिय ने बताया कि वार्ड क्रमांक 13 14 एवं 15 की बसाहट के लोगों को निकालने का यही एक मुख्य मार्ग है। संबंधित मार्ग में निजी स्कूल कृषि उपज मंडी पड़ती है इसके अलावा यह मार्ग खितौला को नेशनल हाईवे से जोड़ता है प्रतिदिन यहां से हजारों लोगों का आवागमन होता है ऐसी स्थिति में रोड में घुटनों तक गंदा पानी भरने से लोग परेशान हो जाते हैं। कृषि उपज मंडी द्वारा मंडी निधि से आधी-आधी रोड बनवाई गई है यदि इस रोड को 300 मीटर और बढ़ा दिया जाए तो लोगों को परेशानी से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418