


मल्हार। ग्राम बुढीखार के हायर सेकंडरी स्कूल में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर छ.ग.के तत्वाधान में बद्री प्रसाद देवांगन मध्यनगरीय उ. मा.वि.मल्हार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर का शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रिय लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरीया द्वारा मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया छात्र छात्राओं ने छत्तीसगढ़ राजकीय गीत अरपा पैरी के धार गीत प्रस्तुत किया। सात दिवस 5 विशेष शिविर विभिन्न दिनों में शिक्षा, स्वक्षता, स्वास्थ्य, और यातायात के नियमों द्वारा लोगों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी करूणेश नापित ने बताया कि शिविर के माध्यम से हमें समर्पण के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिला, हमारी सेवाएं केवल क्षण में सीमित नहीं रहेगी बल्कि इनका प्रभाव हमारे चरित्र और समाज के दृष्टिकोण में सदैव बना रहेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना हमें एक दूसरे के साथ मिलकर समृद्धि की दिशा में काम करने का अवसर प्रदान करती है। हमारी सेवाएं न केवल हमें स्वयं को समर्पित बनाती है बल्कि समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन लाने मे सहायक होती है। कार्यक्रम अधिकारी नापित ने शिविर में छात्राओं द्वारा किए गए कार्यो के बारे मे विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि क्षेत्रिय लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र छात्राओं व समाज का चौमुखी विकास होता है।राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर द्वारा आज समाज एक नये ऊंचाई की ओर बढ रहा है, शिविर के माध्यम से हम सभी को सेवाभाव,सामाजिक जवाबदेही और साझेदारी की भावना के साथ मिलकर काम करने का सुअवसर मिलता हैं इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र है जो राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करते है।
शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रिय लोकप्रिय विधायक दिलीप लहरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार कैवर्त, नगर पंचायत मल्हार के एल्डरमैन अमित पाण्डेय, पिंटू जांगडै,मीडिया प्रभारी गणेशदत राजू तिवारी, पार्षद विष्णु कैवर्त, रामफल भारद्वाज,कार्यक्रम अधिकारी करूणेश नापित, संस्था प्रबंधक प्रदीप वैष्णव, बुढीखार प्रचार्य कांशीराम रजक,अनिल वर्मा,सहित सभी संस्था के पदाधिकारी व बुढीखार सरपंच गोमती भैना,वरिष्ठ नागरिक बालमुकुंद वैष्णव, भरत थवाईत, अनुज साहू, नारायणदास वैष्णव, पंचू कैवर्त, रामकिशुन भैना सहित छात्र छात्राओं, ग्रामीण महिला पुरूष, युवक,युवतियां एवं बच्चे उपस्थित रहे।