


बिलासपुर। टीचर्स स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 22 दिसंबर से कोटा के डी के पी ग्राउंड मे चल रहे प्रतियोगिता में मस्तूरी ,बिल्हा,तखतपुर,कोटा और जिले की टीमों ने भाग लिया। उक्तविषय की जानकारी देते हुए संयोजक आनंद कुमार तिवारी ने बताया की प्रेसक्बल कोटा व पुलिस टीम कोटा के साथ सद्भावना मैच खेलते हुए लीग मैच पूर्ण हो चुका है।

जिसका सेमीफाइनल गुरुवार को प्रथम सेमीफाइनल तखतपुर स्ट्राइकर विरुद्ध तखतपुर चैम्पियन के बीच होगा द्वितीय सेमीफाइनल मस्तूरी मास्टर्स विरुद्ध कोटा टीचर्स के बीच मैच होगा।प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार 22 दिसंबर को होगा जिसमें प्रथम पुरस्कार 31000 रुपए और ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपये व ट्राफी, तृतीय पुरस्कार 5100 रुपये और ट्राफी रखा गया| इसके अलावा प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच, सीरीज का भी पुरस्कार एवम ट्राफी आयोजक शिक्षा विभाग कोटा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।प्रतियोगिता को लेकर जिले के शिक्षको और खेलप्रेमियों के बीच खासा उत्साह नजर आ रहा है।