

आबादी के बीच बेरोकटोक चल रहा गैस रिफिलिंग का धंधा

कभी भी हो सकता है बडा हादसा : नहीं थम रहा अवैध रिफिलिंग का काम, खुलेआम वाहनों में भरी जा रही गैस
सिहोरा
नगर में गैस रिफिलिंग का कारोबार खुलेआम चल रहा है। घरेलू सिलेंडरों से निकालकर फुटकर में छोटे गैस सिलेंडरों में गैस भरकर बेची जा रही है। बिना सुरक्षा के खुलेआम चल रहे इस कारोबार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। सिहोरा-खितौला के गैस चूल्हा दुकानदार अपनी दुकान पर दुकान पर घरेलू गैस सिलेंडर रखे हैं। वह घरेलू गैस सिलेंडरों से निकालकर दो लीटर तथा पांच लीटर के सिलेंडरों में भरकर गैस बेची जा रही है। इतना होने के बाद भी प्रशासन की नजर इन पर नहीं पड़ रही है।

गौरी तिराहा, नया स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, खितौला बस स्टैंड सहित बस्ती के अंदर यह व्यापार खूब चल रहा है। यहां पर सुबह से शाम तक गैस का व्यापार होता है। घरेलू गैस सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडरों व गाड़ियों में गैस भरने का धंधा जोरों पर चल रहा है। शहर में आबादी के बीच घेरलू सिलेंडरों से गैस भरने की जगह-जगह दुकान खुली हुई हैं। खुलेआम गैस को गाड़ियों के टैंकों में भरा जा रहा है। इस धंधे से हादसा होने का खतरा बना रहता है।
कालाबाजारी करके कमा रहे मोटा मुनाफा
छात्र या किराये के मकान में रहने वाले लोग पांच किलो और ढाई किलो के छोटे गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं। अवैध रिफिलिंग करने वाले 100 से 200 रुपये अधिक कीमत पर गैस कंपनियों के वेंडरों से सिलेंडर खरीदता है। छोटे गैस सिलेंडर में 100 से लेकर 110 रुपये प्रति किलो तक के हिसाब से गैस भरी जाती है।
वाहनों में लगे गैस सिलेंडरों में हो रही है गैस रिफिलिंग
एलपीजी से चलने वाले वाहनों की संख्या काफी है। वहीं पेट्रोल के नाम पर पंजीकृत कारें भी अलग से किट लगवाकर गैस से ही चलायी जा रही हैं। वाहन मालिक सुबह ही गैस रिफिलिंग की दुकानों पर गाड़ी में लगे सिलेंडर में गैस भरवाने के लिए गाड़ी लगा देते हैं। वह ब्रांडेड कंपनी की बजाय घटिया गैस किट लगाकर चलाए जा रहे इन वाहनों में हमेशा ही यह खतरा बना रहता है कि न जाने कब हादसा हो जाए ।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418