

जांजगीर चांपा। अकलतरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अमोरा की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन माता रानी उच्चतर माध्यमिक शाला के प्रांगण में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सुशील एक्का ,जिला संगठक प्रो बी के पटेल के निर्देशन में 22 दिसंबर से हुआ है।
आज राष्ट्रीय सेवा योजना के तीसरे दिवस प्रातः सत्र में योगाभ्यास योग शिक्षक सौरव राव योग शिक्षा जिला संघ जांजगीर चांपा एवं उनके सहयोगी पुष्पा बंजारा के द्वारा बच्चों को पूर्ण मनोयोग से योग कराया गया एवं योग के विभिन्न चरणों का जानकारी प्रदान किया गया।
आज श्रमदान में माता रानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरी विद्यालय हेतु मुख्य मार्ग से 25 फीट सी सी रोड निर्माण हेतु खनन का कार्य किया गया साथ ही साथ शौचालय निर्माण हेतु बेस की तैयारी किया गया है , एवं गजानद मोहल्ले में कूड़ेदान की साफ सफाई का कार्य किया गया ।
आज बौद्धिक सत्र में हमारे बीच श्रीमती सीता टंडन वरिष्ठ पत्रकार महाकौशल एवं सुबोध सिंह थवाईत छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ अविनाश सिंह पत्रिका संवाददाता अकलतरा, चंदन शर्मा आई एन एन न्यूज़ बौद्धिक सत्र के वक्त के रूप में उपस्थित रहे। आज बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता कर रहे सुबोध सिंह ने पत्रकारिता के संबंध में सामने आ रहे हैं चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड प्रिंट मीडिया के बारे में स्वयंसेवकों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया । चंदन शर्मा आई आई आई न्यूज़ ने अपने बाल्यकाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों एवं उद्देश्यों को लेकर आगे बढ़ने से जीवन में लाभ होने पर चर्चा किया । अविनाश सिंह समाचार पत्रिका ने अध्यात्म विषय पर प्रकाश डालते हुए स्वयंसेवकों को अध्यात्म से जोड़ने के लिए प्रेरित किया । श्रीमती सीता टंडन वरिष्ठ पत्रकार महाकौशल ने स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलते हुए राष्ट्रीय निर्माण के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका पर प्रकाश डाला । एवं स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वह कम से कम अपने जीवन काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों मूलभूत तत्वों को अपने जीवन में समाहित करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुबोध ने मंच से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव के निर्देशन के द्वारा किए जा रहे 25 फीट सी सी रोड निर्माण शौचालय निर्माण एवं ग्राम में किया जा रहे साफ-साफ स्वच्छता अभियान दो सोख्ता गड्ढे का निर्माण एवं एक चबूतरा निर्माण कार्य जो किया जा रहा की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं ग्रामवासियों और अन्य समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों के द्वारा किया जाए कार्य से सीख लेते हुए भविष्य में स्वच्छता अभियान को अपने महत्वपूर्ण अभियान बनाएं । श्रीमती सीता टंडन ने शौचालय निर्माण एवं सीसी रोड निर्माण स्थाई कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हमें राष्ट्रीय सेवा योजन के स्वयंसेवकों से सीख लेने की आवश्यकता है बिना राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्र निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती कार्यक्रम का शिविर प्रतिवेदन संस्था के प्राचार्य आशीष मिश्रा ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम संचालन संजय कुमार यादव कार्यक्रम अधिकारी एवं आभार प्रदर्शन राम कुमार केवट सहयोगी कार्यक्रम अधिकारी ने किया कार्यक्रम में हमें प्राचार्य समेलाल साहू , प्रबंधक लीलाधर साहू एवं शिक्षक संजय कुमार यादव अश्वनी यादव निर्जला मैम, डोंगरे मैम यादव मैम , समस्त शिक्षकों का सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमति सुधा सिंह,अध्यक्षता पुरणेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पीयूष प्रताप सिंह राणा सरपंच अकलतरी , ठंडराम पूर्व सरपंच अकलतरी, रामलाल कश्यप पूर्व सरपंच अकलतरी, बोध राम साहू , शत्रुहन. कश्यप , लक्ष्मी साहू शिक्षा समिति मातारानी अकलतरी अध्यक्ष , डॉक्टर लीलाधर साहू प्रबंधक माता रानी प्रबंधक , समेलाल साहू प्राचार्य मातारानी अकलतरी मंचासीन थे।
अपने उद्बोधन में श्रीमती सिंह ने शोविरार्थियों से अपील की कि सफलता के लिए शार्ट कट का सहारा न लें कड़ी मेहनत से ही सफलता का स्वाद मिलेगा।उन्होंने बालिका शिक्षा और समाज मे नशे के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला। पुरणेंद्र सिंह ने ग्राम अकलतरी के निवासियों से अपील की कि शिविरार्थियों का सहयोग करते हुए इनके कार्यक्रमो में जुड़े। दिवाकर राणा ने रा से यो की इकाई की प्रसंशा करते हुए कहा कि अलप समय मे ही इकाई ने उल्लेखनीय कार्य किया है सरपंच पीयूष प्रताप सिंह राणा ने शिविर में होने वाले कार्यक्रमों में सहयोग की बात कही। स्वागत भाषण संस्था के प्रभारी ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि शिविर के दौरान स्वास्थ्य शिविर,स्वेच्चीख रक्तदान,कवि सम्मेलन,पूर्व सैनिकों का सम्मान एवं अंचल कि प्रतिभाओं को सम्मानित किया जावेगा।

कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार यादव ने इसके पूर्व शिविर में किये जाने वाले परियोजना कार्यों और शिविर दिनचर्या पर प्रकाश डाला।रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम में विश्ववारम्भ रक्त मित्र संस्थान के चंद्रकांत साहू और ग्राम के सम्मानित श्री छोटू कश्यप ने शिविरारथियों को उद्बोधित किया व कैरियर कॉउंसललिंग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार यादव ने किया ।आभार प्रदर्शन प्राचार्य मातारानी अकलतरी ने किया । शिविर में रामकुमार कैवर्त रा से यो सहयोगी शिक्षक , संजय कुमार यादव अकलतरी, अश्वनी यादव , दुर्गा यादव , अभिनय खरे , माधोराम साहू , कामनी निर्मलकर, प्रियंका डोंगरे समस्त शिक्षक साथियों का हमे सहयोग प्राप्त हो रहा है ।