

गायत्री महायज्ञ के कार्यालय का उद्घाटन
सिहोरा

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की तत्वाधान में, गायत्री शक्तिपीठ जबलपुर के मार्गदर्शन में 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाले महायज्ञ की तैयारी हेतु कार्यालय झंडा बाजार बड़ी होली के बाजू में खोला गया। जिसका रविवार को विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यालय से प्रतिदिन यज्ञ की समीक्षा की जाएगी। यज्ञ की सफलता हेतु दीवार लेखन, मंत्र लेखन, चालीसा पाठ, कैलेंडर वितरण, सदवाक्य युक्त टेबल कैलेंडर वितरण, मंत्र जाप ,10 माला मंत्र जप के माध्यम से ब्रह्मास्त्र अनुष्ठान हेतु प्रेरित करना , इत्यादि कार्य – व्यक्ति निर्माण- परिवार निर्माण – समाज निर्माण – देश निर्माण के लिए गायत्री परिवार की ” युग निर्माण योजना” के माध्यम से कार्य किये जा रहे हैं। गायत्री परिवार के अध्यक्ष श एन के गर्ग लगातार प्रयासरत हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418