

पौड़ी कला के राधे-राधे वेयरहाउस पहुंची खाद्य विभाग की टीम, मौके पर बनाया पंचनामा, तौल कराई बंद

उपज उतारने वाले किसान भड़के, बोले अब हम कहां ले जाएं अपनी धान
सिहोरा
वेयरहाउस की मैपिंग हुए बिना ही किसानों की धान उतरवा कर तौल करवाने वाले पौड़ी कला गांव के राधे-राधे वेयरहाउस में शनिवार को खाद्य विभाग की टीम पहुंची। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने मौके पर हो रही धान की तौल को तत्काल बंद कराया। साथ ही जितनी धान की तौल कर ली गई थी, उसकी मौके पर पंचनामा तैयार करने के साथ संबंधित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। मौके पर मौजूद किसानों के नाम और किसान कोड का उल्लेख पंचनामे में किया। साथ किसानों को समझाइश दी की अधिकृत केंद्र में ही अपनी उपज स्लॉट बुक करने के बाद लेकर आएं।
ये था मामला
मालूम रहे कि पौड़ी कल स्थित राधे राधे वेयरहाउस में मैपिंग (अधिकृत केंद्र बने बिना ही) किसानों को भ्रमित कर कि वेयरहाउस खरीदी केंद्र बन गया है, धान उतरवा ली गई। साथ ही बाकायदा धान की तौल भी शुरू कर दी। जबकि शासन के स्पर्श निर्देश है कि बिना अधिकृत खरीदी केंद्र बने किसी भी वेयरहाउस में धान की खरीदी नहीं होगी इसके बावजूद धान की खरीदी शुरू कर दी गई।
भड़के किसान, बोले-अब अपनी उपज लेकर हम कहां जाएं
मौके पर मौजूद किस खरीदी बंद होने से भड़क गए। किसानों ने खरीदी करने वालों पर आरोप लगाया कि उन्हें भ्रमित कर उनकी धान तो गिरवा ली, अब अपनी उपज लेकर आखिर कहां जाएं। कनिष्ठ पूर्ति अधिकारी नीलम उपाध्याय ने किसानों को समझाइए दी कि वे अधिकृत केंद्र पर ही स्लॉट बुक करने के बाद अपनी धान लेकर जाएं। मौके पर बनाए गए पंचनामी की रिपोर्ट एसडीएम धीरेंद्र सिंह को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भेजेंगी।
4 लाख क्विंटल की खरीदी, 21 करोड़ 45 लाख का भुगतान
सिहोरा तहसील में बनाए गए 14 खरीदी केन्द्रों में अभी तक 3798 किसानों की 4 लाख क्विंटल धान खरीदी गई है। वही 21 करोड़ 45 लख रुपए का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। लगातार स्लॉट बुकिंग और खरीदी का काम चल रहा है।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418