

पंचायत उपचुनाव : झांसी, ग्राम पंचायत पड़रिया कला में तीन-तीन अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नामांकन

समीक्षा में सही पाए गए आवेदन, 26 को नाम वापसी
सिहोरा
जनपद पंचायत सिहोरा की ग्राम पंचायत झांसी और पड़रिया कला में सरपंच पद के लिए होने वाले उपचुनाव में दोनों ही ग्राम पंचायत से तीन-तीन अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के दौरान समस्त आवेदन सही पाए गए। 26 दिसंबर को नाम वापसी के बाद अंतिम अभ्यर्थी तय किए जाएंगे।
रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार सिहोरा शशांक दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत झांसी एवं ग्राम पंचायत पड़रिया कला में सरपंच का पद रिक्त हो गया था। निर्वाचन आयोग द्वारा सरपंच के दोनों पदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया था। नाम निर्देशन पत्र की अंतिम तिथि को दोनों ही ग्राम पंचायत से सरपंच पद के लिए तीन-तीन अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। 23 दिसंबर शनिवार को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पंचायत में तीन-तीन नाम निर्देशन पत्र पंचायत के सरपंच पद हेतु प्राप्त हुए आवेदनों की जांच के दौरान सभी आवेदन सही पाए गए। 26 दिसंबर को नाम निर्देशन पत्रों की वापसी का अंतिम दिन है। नाम वापसी के बाद अंतिम अभ्यर्थी तय किए जाएंगे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418