


मस्तुरी/सीपत। ग्राम पंचायत परसाही में दो दिवसीय भव्य रावत बाजार का आयोजन रावत बाजार में लोगों की लगेंगे कई व्यापारिक संस्थान मनोरंजन के सजेगा मेला प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष मस्तूरी तहसील के ग्राम पंचायत परसाही में भव्य रावत बाजार का आयोजन किया जा रहा है इस बाजार में रावत समाज के कई उपकरणों के साज ,सज्जा व राउत नाचा से संबंधित मेले का बाजार सजेगा वही इस बाजार में खाने-पीने सहित मनोरंजन के भी व्यवस्था होगी जिसमें लोगों को मेले का संपूर्ण आनंद मिलेगा रावत बाजार के आयोजन को लेकर आयोजक ओम गोस्वामी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 31 दिसंबर व 1 जनवरी 2024 को ग्राम पंचायत परसाही में भव्य रावत बाजार का आयोजन किया जा रहा है इस बाजार में किसी भी व्यापारी से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा व्यपारिगण अपनी समस्त संस्थाओं के स्टॉल इस बाजार में लगा सकते हैं जिसमें खाने पीने के साथ-साथ मनोरंजन के भी साधन उपलब्ध होंगे।