

कंकपाते स्कूल पहुंच रहे नौनिहाल, धूप में लग रही कक्षाएं

अभिभावकों का कहना बदला जाए स्कूल का समय : सर्दी जुकाम और सर दर्द की हो रही समस्या
सिहोरा
शीत लहर के साथ गलन वाली ठंड से आमजन परेशान है, वहीं दूसरी तरफ निजी और सरकारी स्कूलों में कंकपाते नोनिहाल सुबह के समय स्कूल पहुंचने के लिए मजबूर हैं। तेज ठंड के कारण नाव निहालों को सर्दी जुकाम और सर दर्द की समस्या हो रही है। अभिभावकों ने शासन प्रशासन से सरकारी और निजी स्कूलों के लगने के समय में परिवर्तन की मांग की है।
कांपते हुए स्कूलों में पहुंच रहे बच्चे
हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते ग्रामीण क्षेत्रों किसी सरकारी स्कूलों शासकीय माध्यमिक शाला गांधी ग्राम, प्राथमिक शाला माल्हा, शासकीय प्राथमिक शाला रामपुर एकीकृत माध्यमिक शाला गांधी ग्राम प्राथमिक शाला पथरई, देवनगर मिढासन के शिक्षक को राम निरंजन दुबे, उत्तम प्रसाद तिवारी, आरती दुबे, शशि लखेरा, मीना कैथवास, विजय दुबे ने बताया कि शीत लहर के कारण लगातार तेज ठंड पड़ रही है ऐसे में बच्चे कांपते हुए स्कूल पहुंचने ठंड से सुरक्षा के चलते धूप में कक्षाएं संचालित कर पढ़ाई करानी पड़ रही हैं। आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
ठंड का असर पड़ रहा बच्चों की सेहत पर
लगातार पड़ रही तेज ठंड के कारण निजी स्कूलों में भी नौनिहाल कांपते स्कूल तो पहुंच जाते हैं, लेकिन स्कूल की दीवारें और लकड़ी की बेंच और टेबल बर्फ के समान ठंडी होती है। ऐसे में नोनिहाल को सर्दी जुकाम के साथ सर दर्द की समस्या लगातार हो रही है। लगातार पड़ रही तेज ठंड के कारण स्कूल कम से कम सुबह 9 बजे के बाद लगाए जाएं। प्रशासन इसको लेकर जल्द आदेश जारी करे।
एक्सपर्ट व्यू
ठंड अधिक होने पर क्लासरूम, दीवारें फर्श ठंडा हो जाते हैं। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों के साथ-साथ बच्चों की क्लास से धूप में लगाई जा सकती हैं। लगातार पढ़ रही ठंड के कारण स्कूली बच्चे सर्दी जुकाम और बुखार के साथ-साथ सर दर्द की समस्या से भी जूझ रहे हैं।
डॉ दीपक गायकवाड, पूर्व बीएमओ सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418