

ड्राइवर को आया नींद का झोंका, दस फुट गहरी खाई में गिरा लोडिंग ट्रक

ट्रक में फंसे चालक को ग्रामीणों ने निकाला बाहर, हाईवे कुसनेर के पास की घटना
सिहोरा
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जबलपुर सिहोरा फोर लाइन सड़क मार्ग पर गांधीग्राम के आगे कुसनेर में शुक्रवार की रात्रि लगभग 2 बजे दस चक्का ट्रक क्रमांक एमपी 17, एचएच 6641 के ड्राइवर को नींद का झोंका आने के बाद लहराकर पटरी के नीचे लगभग 10 फुट गहरी खाई में गिर गया।
ट्रक में मक्का लोड था जो गोरखपुर से कटनी की ओर जा रहा था। चक्का ट्रक के पलटते ही उसके सभी पहिए ऊपर की ओर हो गए। मक्के से भरे बोरे चारों तरफ फैल गए। कई बोरे फटने से मक्का जमीन पर बिखर गए। धड़ाम की जोरदार आवाज सुनकर ग्राम कुशनेर के हाईवे के किनारे रहने वाले वाशिंदे उठकर देखने गए और ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला।
हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
10 चक्का ट्रक अनियंत्रित होते हुए हाईवे फोर लाइन सड़क मार्ग की पटरी में जिस स्थान पर पलटा है उस स्थान के ठीक नजदीक परिवार भी रहते हैं यदि ट्रक एक दो बार और लुढ़कता तो कुछ घरों को तबाह कर देता। फिलहाल बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418