

छात्र-छात्राओं ने ली ऊर्जा संरक्षण की शपथ

शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजन
सिहोरा
शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिहोरा में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के ऊर्जा क्लब एवं भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को ऊर्जा के प्रति साक्षर बनाना एवं उसका संरक्षण करना था।
महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए ऊर्जा संरक्षण के कई सारे तरीके बताए। साथ ही साथ ऊर्जा संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई। महाविद्यालय के ऊर्जा क्लब के प्रभारी गौरव द्विवेदी ने छात्रों को ऊर्जा के प्रति साक्षर बनाने के लिए ऊषा एप के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन ऊर्जा क्लब के सदस्य अखिलेश कुर्मी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वनस्पति शास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ अंजलि मांडवे, राजनीति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक सीएल वर्मा, रसायन शास्त्र विभाग के डॉ. जेपी सोयम, भौतिक शास्त्र विभाग के प्राध्यापक गार्गी भट्टाचार्य एवं डॉ पूजा चौकसे, लाइब्रेरियन डॉ प्रतिभा कुर्मी,गणित विभाग से डॉ सौरभ सक्सेना एवम बीसीए विभाग से मो.नसीम अंसारी उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418