
सीएम के आदेश का नहीं हुआ पालन खुले में बिक रही मांस और मछली


अधिकारियों की बेपरवाही : सिहोरा और खितौला में डेढ़ दर्जन दुकानों में खुले में बिक रहा मांस-मछली, तीन दिन बाद भी अमल नहीं
सिहोरा
मांस और मछली के खुले में विक्रय पर तत्काल रोक लगाने का आदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के तत्काल बाद लगा दिया था, लेकिन सिहोरा में मुख्यमंत्री के इस आदेश का कहीं भी पालन होता नहीं दिख रहा है। मांस मछली का विक्रय खुले में तत्काल बंद किए जाने के आदेश के तीन दिन बाद भी सिहोरा-खितौला मार्ग पर खुलेआम इसका विक्रय हो रहा है। अफसर की बेपरवाही के चलते सीएम के आदेश का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।
वार्ड क्रमांक 12 के अंतर्गत आने वाले सिहोरा से खितौला रोड पर करी एक दर्जन दुकानदार खुले में मांस मछली का विक्रय कर रहे हैं। खुले में मांस और मछली के विक्रय को लेकर इसके पहले भी लोगों ने विरोध किया था और मांस और मछली के विक्रय की दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट किए जाने की गुहार प्रशासन से लगाई थी, लेकिन मांस और मछली का विक्रय आज भी खुलेआम हो रहा है।
साप्ताहिक बाजार में भी खुलेआम बिक रहा मांस और मछली
सिहोरा में लगने वाले सोमवार के साप्ताहिक बाजार में भी खुले में मांस और मछली का विक्रय हो रहा है। खुले में मांस और मछली के विक्रय को लेकर भी कई बार स्थानी लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से इन दुकानों को दूसरी जगह स्थानांतरित किए जाने की बात कही लेकिन अधिकारियों ने इस और ध्यान ही नहीं दिया।
यह आदेश किया था सीएम ने जारी
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूरे प्रदेश में खुले में मांस और मदिरा के विक्रय को तत्काल बंद किए जाने का आदेश जारी किया था। साथ ही इस आदेश पर तत्काल अमल करने के निर्देश कलेक्टर एसडीएम मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जारी किए गए थे। लेकिन मुख्यमंत्री के इस आदेश का कहीं भी सिहोरा में पालन होता नजर नहीं आ रहा।
इनका कहना
सिहोरा से खितौला रोड में खुले में मानसर मछली का विक्रय करने वालों पर कार्रवाई के लिए फूड सेफ्टी, नगर पालिका को कल ही आदेश जारी करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। जो भी खुले में मांस और मछली का विक्रय करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धीरेंद्र सिंह, एसडीएम सिहोरा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418