
प्रकृति के कण-कण में माता की शक्ति विद्यमान : डॉ नरसिंह दास महाराज


श्रीदेवी महा भागवत कथा के चतुर्थ दिवस मां भुवनेश्वरी के प्राकट्य का किया वर्णन
सिहोरा
प्रकृति के कण-कण में माता की शक्ति विद्यमान है। वही राधा है, वही सीता हैं और वही मां पार्वती। शक्ति स्वरुप में मां सभी देवताओं में समाहित हो जाती हैं और उन आदिशक्ति माता ने ब्रह्मा विष्णु महेश को अपनी शक्तियां प्रदान कीं। जो माता लक्ष्मी माता सरस्वती और माता काली कही जाती हैं। भागवत कथा का बखान डॉ नरसिंह दास महाराज ने श्रीदेवी महा भागवत कथा के चतुर्थ दिवस किया।
शिव शक्ति महिला मंडल समिति के तत्वावधान में वार्ड क्रमांक 2 नया मोहल्ला में चल रहे 9 दिवसीय श्री देवी महा भागवत कथा का रसपान करने बड़ी संख्या में भक्ति पहुंच रहे हैं। महाराज जी ने आगे कहा कि मां लक्ष्मी मां सरस्वती और मां काली ही चराचर जगत को चल रही हैं।

विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 8819052418